।। कबीर भगवान की जितनी महिमा गाऊ कम है ।।
एक समय की बात है जब मुशलमानो के मुख्य पीर सेख तकी की बातो में आकर दिल्ली के राजा शिकन्दर लोधी कबीर परमात्मा के हाथ पैरों को बेड़ियों से बंधवा कर एक शुखे कुए में डलवा देते है
ओर कुए में बहुत सी तलवार त्रिशूल भाले डालकर ऊपर से पत्थर ईंट मिट्टी आधि से भरवा देते है ओर सेख तकी बड़ा खुश होता है कि अब कबीर जी के बचने का कोई चांस नही है
लेकिन जैसे ही वो राजमहल में आते है तो कबीर परमात्मा को सही सलामत सामने बैठा देख दंग रह जाते है कबीर परमात्मा के शरीर पर किसी खुरच का भी निशान नही था
बोलो बन्दी छोड़ पूर्ण ब्रह्म कबीर भगवान की जय हो
देखें साधना चैनल 7.30से 8.30 रोजाना

Jai ho supreme power
ReplyDelete